डर था इम्तिहान लंबा होगा मोहोब्बत का इल्म पूरी उम्र का नहीं था । --------------------------------------------- किसी को मिली हो डिग्री तो बताना दोस्तों हमने भी मोहोब्बत का इम्तिहान दिया है । -------------------------------------------- सुबह - शाम तो, बस कहने को है तेरी यादों का तो कोई पहर ही नहीं ।